पुरानी परंपराओं को निभाने के दौरान गोवा के लैराई देवी मंदिर में भगदड़, 7 की मौत, 50 से अधिक घायल, हादसे में पीएम मोदी ने जताया दुख

SHIV SHANKAR SAVITA- गोवा के शिरगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में प्रतिवर्ष होने वाली जात्रा पर्व के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 7 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, जबकि 50 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह सदियों पुरानी परंपरा धोंड को देखने और उसमें हिस्सा लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में मौजूद थे। इसी दौरान ढलान वाली जगह से भीड़ के अचानक बढ़ने से ये हादसा हुआ। घटना की जानकारी पर गोवा पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

भारी भीड़ को कंट्रोल नहीं कर सका प्रशासन

हादसे के पीछे की वजह को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि भीड़ ज्यादा थी और पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण यह घटना हुई। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

धुनो ज्वलाना परंपरा के दौरान हुआ हादसा

लैराई देवी मंदिर में हादसा धुनो ज्वलाना परंपरा में हिस्सा लेने के दौरान हुआ। यह इस मंदिर की सबसे प्रसिद्ध और अनोखी परंपरा है। श्रद्धालु धुनो (जलते हुए अंगारों पर चलना) में भाग लेते हैं, जिसे शक्ति की परीक्षा और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। यह कार्यक्रम आमतौर पर रात को होता है और भक्त बिना जले हुए अंगारों पर नंगे पाँव चलते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया हादसे पर दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय की ओर से इस भगदड़ को लेकर एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पोस्ट किया, “गोवा के शिरगाओ में भगदड़ के कारण हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।”

राहुल गांधी ने की घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

राहुल गांधी ने भी हादसे पर शोक जताया, कांग्रेस सांसद ने कहा, गोवा के शिरगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में वार्षिक यात्रा के दौरान भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु और अनेक लोगों के घायल होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही उन्होंने सभी घायलों के जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद जताई।