संसद का विशेष सत्र : अधीर रंजन चौधरी की चुनौती पर बोले राजनाथ सिंह,कहा-‘उनमें चीन के मुद्दे पर बोलने की हिम्मत है’

KNEWS DESK… संसद के विशेष सत्र में आज यानी 231 सितम्बर को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि उनमें चीन के मुद्दे पर बोलने की हिम्मत है.

यह भी पढ़ें…संसद का विशेष सत्र आज ही हो सकता है खत्म!,जानें क्यों?

दरअसल, संसद में कांग्रेस सांसद अधिर रंजन चौधरी ने राजनाथ सिंह पर कटाक्ष करते हुए चीन के मुद्दे् पर बात करने की चुनौती दी. राजनाथ सिंह उस दौरान केंद्र सरकार की रक्षा नीतियों पर बात कर रहे थे. राजनाथ सिंह ने कहा कि अधिर रंजन की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि मुझमें चीन के मुद्दे पर बात करने की पूरी हिम्मत है. मैं इस बारे में बात करने को तैयार हूं.

यह भी पढ़ें…महिला आरक्षण बिल : जेपी नड्डा को भाषण के बीच में सभापति जगदीप धनकड़ ने रोका, जानें क्यों?

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के सवाल पर राजनीतिक बहस छिड़ गई जिससे लोकसभा में राजनाथ सिंह का भाषण बीच में ही रूक गया. बता दें कि 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भारत और चीन दोनों 3 साल से टकराव में हैं. दोनों ही देश पूर्वी लद्दाख में तनाव को लेकर बातचीत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें…महिला आरक्षण बिल : राज्यसभा में जेपी नड्डा ने रंजीत रंजन के सवाल का जवाब देते हुए कहा-‘शब्दों को लेकर अलग-अलग मतभेद हो सकता है’

About Post Author