सपा ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, कहा- ‘क्या यही आपकी निष्पक्षता है?’

KNEWS DESK – देशभर में आज लोकसभा चुनाव के 6वें चरण के लिए वोटिंग जारी है| वोटिंग सुबह 7 बजे से  जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी| इसी बीच समाजवादी पार्टी ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाया है कि पूर्वांचल की अंबेडकर नगर सीट पर सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा को नजरबंद कर दिया गया है|

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी ने लगाया बीजेपी पर आरोप, चुनाव आयोग को लिखा- पीठासीन अफसर...

समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप 

समाजवादी पार्टी ने एक्स पर ट्विट कर लिखा कि सूचना है कि अंबेडकर नगर से सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के घर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर प्रत्याशी को नजरबंद किया है और मतदान करने से दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों को रोका जा रहा है| आगे पार्टी ने चुनाव आयोग गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि ये किस नियम के तहत पुलिस कर रही और क्या यही आपकी निष्पक्षता है? अरे शर्म कर लो चुनाव आयोग शर्म, बेशर्मी से कब तक भाजपा की बीन पर नाचोगे ?”

https://x.com/MediaCellSP/status/1794244271169839488

BSP से सपा में शामिल हुए लालजी 

आपको बता दें कि 2019 में इस सीट BSP के रितेश पांडेय ने जीत हासिल की थी| उस वक़्त सपा बसपा का गठबंधन था| अब रितेश पांडेय बीजेपी की तरफ से इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं| वहीं लालजी वर्मा भी साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले BSP से सपा में आये हैं|

सपा ने लालजी वर्मा को नगर की कटेहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था| वे इस वक्त कटेहरी सीट से विधायक हैं और अंबेडकर नगर सीट INDIA ब्लोक के उम्मीदवार

यह भी पढ़ें – बॉडी शेमिंग पर अलाया एफ ने किया रिएक्ट, कहा- ‘कभी मोटापे का मजाक तो कभी पतले होने पर ताना…’

About Post Author