डिजिटल डेस्क- समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। सुजीत सिंह के नाम की घोषणा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने की। इस ऐलान के साथ ही घोसी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। घोसी से विधायक रहे सुधाकर सिंह का 20 नवंबर 2025 को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनके निधन के बाद विधानसभा सचिवालय ने घोसी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया था। नियमों के अनुसार किसी भी विधानसभा सीट के रिक्त होने पर छह महीने के भीतर उपचुनाव कराना अनिवार्य होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल 2026 तक इस सीट पर उपचुनाव कराए जा सकते हैं।
पिता के निधन के बाद संभाली राजनीतिक जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही उम्मीदवार का नाम सामने लाकर बड़ा सियासी दांव खेला है। पार्टी का मानना है कि सुजीत सिंह को मैदान में उतारने से उसे सहानुभूति और भावनात्मक समर्थन का लाभ मिल सकता है। सुजीत सिंह एक युवा नेता हैं और पिता के निधन के बाद सियासत की जिम्मेदारी अब उनके कंधों पर आ गई है। सुधाकर सिंह को घोसी क्षेत्र में एक मजबूत और जमीनी नेता के रूप में जाना जाता था। वे कट्टर समाजवादी नेता माने जाते थे और उन्होंने 1970 के दशक में राजनीति की शुरुआत की थी।
पिता रहे हैं तीन बार विधायक
सुधाकर सिंह पहले मधुबन विधानसभा सीट से एक बार विधायक रहे और इसके बाद घोसी सीट से दो बार विधायक चुने गए। इस तरह वे कुल तीन बार विधायक रहे। वर्ष 2024 में हुए उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता दारा सिंह चौहान को हराकर जीत दर्ज की थी। घोसी क्षेत्र में सुधाकर सिंह की मजबूत पकड़ के चलते माना जा रहा है कि सुजीत सिंह को राजनीतिक जमीन तैयार करने में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर परिवार का प्रभाव और समाजवादी पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सुजीत के लिए सहायक साबित हो सकता है।