लखनऊ:इससे पहले जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता को आश्वासन दिया था,कि आगामी राज्य का बजट 25 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं के अनुकूल होगा और यह बजट आम जन को राहत पहुंचाएगा,
यूपी बजट उत्तर प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बीच सपा के विधायकोंं ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाने लगे,वहीं हंगामा करते हुए कहा कि संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी,हंगामे के बीच राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पूरा किया,अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह के लिए रोक दी गई है,
वहीं हंगामे को देखते हुए सीएम योगी ने कहा कि सदन की गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के लिए लोगों में आस्था बढ़ती है,वहीं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है सरकार,और विधानसभा में सकारात्मक मुद्दो पर चर्चा हो,
सीएम योगी ने यह भी कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़े ही विश्वास के साथ सभी लोगों को चुनकर भेजा है,इसलिए उनके भरोसे पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है,मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई तिथि महत्वपूर्ण लगती है,तो उस पर हम शनिवार को भी चर्चा कर सकते है,हम इसे एक अच्छी सदन की कार्यवाही का मंच बनाए,
वहीं सपा के मुखिया अखिलेश यादव का कहना है कि जो लोग इन्वेस्टर समिट में लगे पौधों को नहीं बचा पाए,वह यूपी के इन्वेस्टमेंट कहां से लाएंगे,वहीं स्वामी प्रसाद के विवादित बयान को लेकर कहा कि इसका जवाब वह सदन में देगें,