विधानसभा में सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी की तारीफ, बोली- अतीक अहमद को खत्म कर मेरे साथ न्याय किया

डिजिटल डेस्क- विगत 24 घंटे से चल रही अनवरत विधानसभा में विधायक पूजा पाल ने सदन में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने अतीक अहमद के खात्मे में सीएम योगी की अहम भूमिका और आतंक को खत्म करने का श्रेय योगी आदित्यनाथ को दिया। विधानसभा में विज़न डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान सपा विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना की.  जब मैं इस लड़ाई से थकने लगी, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया। समाजवादी पार्टी की सीएम योगी की इस तारीफ से हर कोई हैरान रह गया।

मेरी जैसी कई महिलाओं को न्याय मिला

सपा विधायक पूजा पाल ने सदन में कहा कि सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की… मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी ने नहीं सुनी।  मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। 

विधायक के पति राजू पाल की हुई थी हत्या

आपको बता दें कि पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या अतीक के गुर्गों ने की थी। पूजा पाल के पति राजू पाल की हत्या उनकी शादी के कुछ दिन बाद ही कर दी गई थी। दरअसल, इस हत्या के पीछे की में गोली मारकर हत्या कर दी गई। उमेश और उनके गनरों पर कई राउंड फायरिंग और बम फेंके गए। वजह चुनावी रंजिश थी। राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को चुनाव में हरा दिया था। इसके बाद फरवरी 2023 में राजू हत्या के एक प्रमुख गवाह उमेश पाल की प्रयागराज के सुलेम सराय इलाके अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद मुख्य आरोपी थे और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 15 अप्रैल, 2023 की रात को प्रयागराज में मेडिकल जाँच के लिए ले जाते समय, पत्रकारों के भेष में आए लोगों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।