KNEWS DESK- राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी ने अपने पूर्व नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे और उन्होंने जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया, जबकि अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की नीतियों और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
भाजपा सरकार पर निशाना
इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने महाकुंभ के दौरान योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक को राजनीतिक कदम करार देते हुए कहा कि महाकुंभ राजनीति करने की जगह नहीं है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को अपनी राजनीतिक साख बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ एक धार्मिक अवसर है, लेकिन भाजपा ने इसे राजनीति का अड्डा बना लिया है।”
पुलिस-प्रशासन और मिल्कीपुर चुनाव पर सवाल
इसके अलावा, सपा प्रमुख ने प्रदेश में पुलिस-प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए पुलिस को आगे कर दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने मिल्कीपुर में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पुलिस का गलत इस्तेमाल किया।
वक्फ संशोधन अधिनियम पर भी तंज़
अखिलेश यादव ने एक दिन पहले लखनऊ में आयोजित वक्फ संशोधन अधिनियम पर हुई जेपीसी की बैठक पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का असली उद्देश्य वक्फ की ज़मीन पर कब्जा करना है। उनका कहना था, “भा.ज.पा. की सरकार समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है और वे वक्फ की ज़मीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह सब कुछ समाज के बीच दरार डालने के लिए किया जा रहा है।”
अखिलेश यादव ने इस दिन को जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के रूप में मनाया, लेकिन साथ ही प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार पर कई मोर्चों पर हमले किए। महाकुंभ से लेकर मिल्कीपुर चुनाव और वक्फ संशोधन अधिनियम तक, उन्होंने भाजपा की नीतियों को लेकर सवाल उठाए और अपने राजनीतिक विरोधी को घेरा। इस अवसर पर सपा के कार्यकर्ताओं का उत्साह स्पष्ट था और वे अखिलेश यादव के साथ हर कदम पर खड़े दिखे।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष कैबिनेट बैठक, राज्य के विकास पर की चर्चा