KNEWS DESK- यूपी समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव जारी है। यह चुनाव विपक्षी पार्टियों के गठबंधन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इसी बीच सपा ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घोसी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार दारा संह चौहान ने कहा, भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है. 2024 लोकसभा चुनाव में हम लोग यूपी में 80 सीट जीतेंगे।
डुमरी सीट पर 11 बजे तक कितनी वोटिंग?
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 27.56 रहा।
बागेश्वर सीट पर 11 बजे तक कितनी वोटिंग?
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर सुबह 11 बजे तक 22.94 फीसदी मतदान हुआ।
घोसी सीट पर 11 बजे तक कितनी वोटिंग?
यूपी के विधानसभा क्षेत्र घोसी में सुबह 11 बजे तक 21.5 फीसदी मतदान हुआ है।
“वोट डालने से मुस्लिम को नहीं रोका तो जीत हमारी होगी”
सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, घोसी में अगर मुस्लिम को वोट डालने से नहीं रोका गया तो समाजवादी पार्टी बहुमत से जीतेगी। घोसी में हमलोग जीत रहे हैं. यूपी सरकार से लोगों में घोर निराशा है। यूपी में जनता को लूट जा रहा है।
सपा प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर लगाए गंभीर आरोप
यूपी की घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा से सुधाकर सिंह और बीजेपी से दारा सिंह चौहान प्रत्याशी हैं. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने दादनपुर प्राथमिक विद्यालय जाकर वोट डाला. मतदान करने के बाद प्रशासन सहित बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, प्रशासन समाजवादी पार्टी के वोटर्स को परेशान कर रहा है। दारा सिंह चौहान के साथी खुलेआम पैसा बांट रहे हैं. चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
सपा प्रत्याशी का आरोप
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा, ‘दारा सिंह चौहान के चलते उपचुनाव हो रहा है. पुलिस के लोग आधार कार्ड चेक करके स्पेंलिग पूछ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के वोटर को परेशान किया जा रहा है। हर जगह शासन और प्रशासन बकायदा वोट मांग रहा है. निष्पक्ष चुनाव होगा तो सुधाकर सिंह 50,000 वोट से जीतेंगे. यह लड़ाई घोसी बनाम बाहरी की है.’