सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के भाषण को लेकर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा – ‘Poor lady was …’

KNEWS DESK –  संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से हुई, लेकिन उनके भाषण पर सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अभिभाषण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिस पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार  किया।

Poor lady she was unable to even speak Sonia Gandhi spoke on the President  speech बेचारी महिला, बोल भी नहीं पा रही थीं; राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलीं  सोनिया गांधी, India Hindi

गांधी परिवार के बयान पर BJP का हमला

संसद परिसर में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, ” Poor lady was tired at the end” वहीं, राहुल गांधी ने इसे “उबाऊ” करार दिया। इन बयानों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान बताया।

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, “नकली गांधी परिवार यह बर्दाश्त नहीं कर सकता कि कोई बाहरी व्यक्ति उच्च संवैधानिक पद पर पहुंचे। यह हर भारतीय, हर आदिवासी और हर महिला का अपमान है।”

संबित पात्रा का पलटवार

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने सोनिया गांधी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति मुर्मू कभी ‘बेचारी’ नहीं हो सकतीं। अगर भारतीय राजनीति में कोई ‘बेचारा’ है, तो वह राहुल गांधी हैं, जिन्हें कांग्रेस बार-बार लॉन्च करने की कोशिश करती है, लेकिन वो सफल नहीं हो पाते।”

कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को “सरकारी प्रचार का पुलिंदा” बताया और कहा कि यह अभिभाषण वास्तविक समस्याओं को संबोधित करने वाला नहीं था। वहीं, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति से वही बुलवाया गया जो सरकार चाहती थी।

About Post Author