संसद में स्मृति ईरानी ने राहुल के सवालों पर दिए जवाब.. प्रियंका-राहुल के नाम पर सरकारी जमीन में बना हॉस्टल..

दिल्ली, गौतम अदाणी मामले पर आज संसद में वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर काफी आरोप लगाए। शाम को केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने उनके आरोपों का जमकर पलटवार किया। उन्‍होंने कहा कि 30 साल से अमेठी की जनता बार-बार थी। कहा कि मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। लेकिन आप अमेठी जाएंगे तो पाएंगे कि इस एक परिवार ने मेडिकल कॉलेज के लिए आवंटित जमीन पर अपना गेस्ट हाउस बना लिया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में जमकर कांग्रेस की खबर ली। उन्‍होंने कहा, फुर्सतगंज नामक एक हवाई अड्डा है। जमीन सरकारी है लेकिन परिवार ने बेटे-बेटी के नाम पर हॉस्टल खोल रखा है। पीएम सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर इन्फ्रा बनाते हैं लेकिन वहां राहुल और प्रियंका के नाम पर हॉस्टल बनाए गए हैं।

स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में कहा कि, अमेठी में पहला मेडिकल कॉलेज 290 करोड़ रुपये की लागत से नरेंद्र मोदी ने दिया है. स्मृति ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए और बिना नाम लिए कहा कि, ‘1981 में अमेठी के एक विख्यात फाउंडेशन ने वहां के लोगों से 40 एकड़ ली जिसमें मेडिकल कॉलेज बनवाया जाना था, इसके लिए 623 रुपये का रेंट दिया गया. 30 साल तक अमेठी के गरीब नागरिकों को कहा गया कि मेडिकल कॉलेज खोलेंगे लेकिन आज आप जायेंगे तो देखेंगे कि उस परिवार का गेस्ट हाउस बना हुआ है.’

ईरानी ने अपने भाषण में पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार विदेश से वैक्सीन बनवाने की बातें किया करती थी. हमने न सिर्फ वैक्सीन यहां बनवाई है बल्कि उसे करोड़ों लोगों तक पहुचाया भी. इस पर उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने ‘कांटों में भी राह बनाई है.’ स्मृति ने पीएम मोदी को नारी सशक्तिकरण के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानसेवाक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती हूं कि नारी सशक्तिकरण के लिए उन्होंने कितना कुछ किया है. आयुष्मान भारत के तहत 31 करोड़ महिलाओं की स्क्रीनिंग हुई. जिसमें से 13 करोड़ से ज्यादा का इलाज हुआ.’

स्मृति ने इस दौरान एक गरीब व्यक्ति जो कि गंभीर बीमारी से जूझ रहा था उसका उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, ‘नन्हेलाल मिश्रा एक मरीज था जो इस परिवार के गेस्ट हाउस वाले जगह पर जहां इनका अस्पताल चलता है वहां जाकर उसने अपना इलाज कराना चाहा, मरीज ने कहा भी कि आयुष्मान भारत का कार्ड से इलाज कर दीजिए लेकिन उसको लौटा दिया गया बाद में उनकी मृत्यु हो गई. जिन लोगों ने प्रधानमंत्री पर आज कटाक्ष किए हैं यह वहीं लोग थे.’

About Post Author