एसके स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म पर दिया बड़ा बयान, कहा-‘मलेरिया-डेंगू की तरह सनातन’ ,भाजपा ने साधा निशाना

KNEWS DESK… तमिलनाडू के सीएम एसके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म को लेकर एक भड़काऊ बयान दे दिया गया है जिसके बाद द्श की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म की समानता मलेरिया, डेंगू से की गई है साथ ही कहा है कि इसे मिटाना है.  जिसके बाद कांग्रेस ने इस बयान को लेकर उनसे किनारा कर लिया है तो वहीं पर दूसरी भाजपा ने निशाना साधा है.

दरअसल आपको बता दें कि तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एसके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन के द्वारा सनातन धर्म को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया गया है जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. बता दें कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की गई और आगे कहा कि इसे मिटाना है. उदयनिधि स्टालिन के इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है तो वहीं पर भाजपा के द्वारा इसे जीनोसाइड काॅल बताया है, जबकि RJD ने माफी मांगने की मांग कर दी है. जिसके बाद DMK की तरफ से इस बयान पर सफाई दी गई है.

I.N.D.I.A. गठबंधन को मौका मिला तो हजारों साल पुराने भारत को नष्ट कर देगा-अमित मालवीय

जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा के IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं. लेकिन कांग्रेस के सहयोगी DMK के वशंज सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर हैं. कांग्रेस की चुप्पी इस नरसंहार आह्वान का समर्थन कर रही है. I.N.D.I.A. गठबंधन को मौका मिला तो हजारों साल पुराने भारत को नष्ट कर देगा.

मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत के भाईजान हैं-शहजाद पूनावाला 

बता दें कि भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन का भारत विरोधी और हिंदू विरोधी चोहरा आज उजागर हो गया है. जिस प्रकार DMK के नेता उदयनिधि स्टालिन कहते हैं कि सनातन धर्म विरोध करते हैं. बल्कि उसकी समानता बीमारियों से करते हैं. और नेस्तानाबाद यानी खत्म करने की बात कह रहे हैं. मतलब जिस धर्म में 80 फीसदी लोगों की मान्यता है, उसे ही खत्म करना है. उसमें आस्था रखने वाले लोगों को खत्म करना है, यह बात जब वो कहते हैं और इसका समर्थन कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम करते हैं. क्या यही मोहब्बत की दुकान है राहुल गांधी. यह कोई हैरानी की बात नहीं है. क्या अब उद्धव ठाकरे हमें बताएंगे कि क्या वह इन सब बातों से सहमत हैं? मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत के भाईजान हैं.”

उदयनिधि स्टालिन के बयान से कांग्रेस ने लिया किनारा

महाराष्ट्र ते कांग्रेस प्रमुख नाना पाटोले ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा कि कांग्रेस इस पर स्टैंड एकदम स्पष्ट है. हम किसी भी धर्म पर टिप्पणी नहीं करना चाहते या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में जो सर्वधर्म समभाव की भूमिका दी है, हम वही भूमिका को लेकर चलते हैं. किसने क्या कहा, वो हमारे हाथ में नहीं है.

सनातन धर्म पर किसी को सवाल उठाने का अधिकार नहीं है-मृत्युंजय तिवारी

बता दें कि RJD  नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म पर किसी को सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि “सनातन के नाम पर भाजपा राजनीति भी करती रही है. ये ये राजनीति का विषय नहीं है. किसी ने इस प्रकार का बयान दिया है तो उन्हें अविलंब सनातनियों से माफी मांगनी चाहिए इस बयान को वापस लेना चाहिए.”

धर्मेंद्र प्रधान ने उदयनिधि के बयान पर किया पलटवार

केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री  धर्मेंद्र प्रधान ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत पता चलने लगा है. वहां का समाज उस विषय को जानने लगा है. कुछ समय तक लोगों को भ्रमित करके रखा जा सकता है, लंबे समय तक नहीं रखा जा सकता है. बीते दिनों हमने काशी तमिल संगमम आयोजन किया था, तमिलनाडु के हर गांव में काशी विश्वनाथ जी की स्मृति है. सनातन तो निरंतर है. सियासी बयानों से कुछ नहीं होता है. ये उनकी कुंठा है, जो किसी के काम नहीं आएगा. उनके इस बयान की निंदा होनी चाहिए.

सनातन धर्म को मिटाया नहीं जा सकता- सत्येंद्र दास

खेल मंत्री सत्येंद्र दास ने एसके स्टालिन के बेटे के द्वारा दिए गए सनातन धर्म पर बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ये धर्म आदि से धर्म है. इसी से सभी धर्म और पंथ की उत्पत्ति हुई है. इसको किसी भी कीमत पर मिटाया नहीं जा सकता है. चाहे स्टालिन के साथ अनेकों आ जाएं और सभी विरोधी हो जाएं, फिर भी, लेकिन वह जो सनातन धर्म है आदि से आया है और अंत तक रहेगा. वह सनातन का अर्थ नहीं समझे, इसलिए उसका उन्मूलन कर रहे हैं. वो ऐसी बात कर रहे हैं, जो सम्भव ही नहीं है.

DMK प्रवक्ता सरवनन अन्नादुराई ने दी सफाई

गौरबतल है कि DMK प्रवक्ता सरवनन अन्नादुराई ने कहा कि हमारे नेता का बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा, “उदयनिधि स्टालिन के बयान को तोड़-मरोड़कर संदर्भ से बाहर कर दिया गया है और फेक न्यूज पेडलर ने ट्वीट किया है कि उदयनिधि स्टालिन ने नरसंहार के लिए कहा. यदि प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत तो क्या वह नरसंहार का आह्वान करते हैं? वो कैसे कह सकते हैं कि उदयनिधि स्टालिन ने नरसंहार का आह्वान किया? यह एक फेक खबर है, यह नफरत फैलाने वाला है. जब हम कहते हैं. कि हम ‘सनातन धर्म’ को खत्म करना चाहते हैं तो इसका मतलब है कि हम कठोर जाति व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं.”

About Post Author