केन्यूज डेस्क:भारत ने जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने पर शंघाई सहयोग संगठन की एक बैठक से पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखाया है.मंगलवार को SCO की आयोजित मीटिंग में पाकिस्तान के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को गलत ढंग से पेश किया गया था.जिस पर भारत ने सख्ती के साथ पाकिस्तान को नक्शा सुधारने की या फिर मीटिंग से बाहर जाने की बात कह दी थी.इसके बाद पाकिस्तान ने इस मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया.भारत वर्तमान में SCO का अध्यक्ष है और कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता कर रहा है.
पाकिस्तान ने बोला-भारत ने निमंत्रण वापस ले लिया
SCO के अंतर्गत होने वाली इस मीटिंग में एक भारतीय थिंक टैंक इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (IDAS) आयोजित कर रहा था.इस मुद्दे पर SCO सशस्त्र बलों का सैन्य चिकित्सा,स्वास्थ सेवा और महामारी में योगदान था.इस बैठक में एक पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को भी हिस्सा लेना था,वहीं सूत्रों के अनुसार,भारतीय पक्ष ने मीटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला किया.इस्लामाबाद ने दावा किया है कि भारत ने प्रभावी रुप से निमंत्रण वापस ले लिया.इस कारण पाकिस्तानी टीम इस मीटिंग में शामिल नहीं हो सकी.
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी पक्ष को अवगत कराया था कि मानचित्र में कश्मीर के गलत प्रदर्शन पर उसे आपत्ति है और अगर वह सम्मेलन में भाग लेना चाहता है तो उसे सही दिखाए.इस पर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया.पाकिस्तान ने कुछ साल पहले ही कश्मीर को लेकर अपने देश का गलत नक्शा जारी किया था.तब भी भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए इसे खारिज कर दिया था.अब पाकिस्तान उसी नक्शे को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने की कोशिश में था.
वहीं पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत को काफी भला-बुरा कहा है.पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कश्मीर को विवादित इलाका करार दिया है.वहीं पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने SCO की मीटिंग का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहा है.पाकिस्तान ने दावा किया है कि शंघाई भावना और SCO के चार्टर और उद्देश्यों के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता के अनुरुप पाकिस्तान भारत की वर्तमान अध्यक्षता में आयोजित होने वाली कई SCO कार्यक्रमों में सकारात्मक और रचनात्मक दृष्टिकोण से भाग लेता है.