शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बिहार से होगी BJP की विदाई की शुरुआत, यूपी में बनेगी सपा की सरकार

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जनता भाजपा को हर राज्य से विदा करे। उन्होंने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और यही से भाजपा के पतन की शुरुआत होगी।

सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, “बिहार में वोट चोरी और बेईमानी की पोल खुल चुकी है। वहां जनता बदलाव के मूड में है और जल्द ही भाजपा की सरकार जाएगी। बंगाल में भी भाजपा हटेगी और फिर एक-एक करके सभी राज्यों से भाजपा का सफाया होगा। जब यूपी का नंबर आएगा, तो यहां भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।”

शिवपाल यादव ने बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर भी बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मायावती भाजपा के इशारे पर चल रही हैं और उनका सारा राजनीतिक एजेंडा बीजेपी से मैनेज होता है। शिवपाल ने यह भी कहा कि “सपा ने अपने शासन में जो वादे किए, वे पूरे किए, लेकिन बीजेपी ने सिर्फ झूठे वादे किए। ‘अच्छे दिन’ का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ।”

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं और जनता टैक्स और महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि जीएसटी और अन्य करों के माध्यम से सरकार ने आम जनता को लूटने का काम किया है।

उन्होंने कहा, “अब चुनाव नजदीक हैं तो टैक्स थोड़ा कम कर देंगे, लेकिन पांच साल जनता की कमर तोड़ दी गई। थाने और तहसीलों में बिना पैरवी के कोई काम नहीं हो रहा है। यह भ्रष्टाचार और पक्षपात का साफ उदाहरण है।”

शिवपाल ने आजम खां को लेकर भी सकारात्मक संकेत देते हुए कहा कि उनके सक्रिय राजनीति में लौटने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, “अगर आजम खां को सुरक्षा मिल गई है तो यह एक अच्छी बात है। पार्टी में उनके अनुभव और नेतृत्व की जरूरत है।”

शिवपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब बनारस ही स्वच्छ नहीं दिख रहा तो पूरे देश को स्वच्छ बनाने का दावा कैसे किया जा सकता है? जो विकास समाजवादी सरकार ने शुरू किया था, वही अब अधूरा पड़ा है। सड़क चौड़ीकरण से लेकर अन्य परियोजनाएं अधर में लटकी हैं।”