बांग्लादेश के हालात पर बोलीं शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, ‘उम्मीद है, पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर वहां फंसे भारतीयों का ख्याल रखेंगे…’

KNEWS DESK- शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आज बांग्लादेश में चल रही राजनैतिक हलचल पर चिंता व्यक्त की| दरअसल, बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया है और अंतरिम सरकार सत्ता संभाल रही है| सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मान ने आज ऐलान किया है कि हसीना सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे प्रदर्शन में बीते दो दिनों में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई|

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के राजनैतिक घटनाक्रम पर शिवसेना (उद्दव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, बांग्लादेश में जो माहौल बन रहा है, अस्थिरता का माहौल बन रहा है, बेहद ही दुखद है और खासकर क्योंकि हमारे देश के लिए एक लॉन्ग स्टैंडिंग अलाई रहा है, बांग्लादेश और उनका जो ग्रो ट्रेडेक्ट्री थी, वो भी एक सही दिशा में जा रही थी, पर अगर वो भी अनार्की की तरफ जाने लग जाएगी तो हमारे देश के लिए स्ट्रेटेजिक इंट्रेस्ट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहेगा|

बांग्लादेश में कई बार हो चुका है तख्तापलट, जानें किन देशों में कब-कब हुए  बवाल - Sheikh Hasina Resignationउन्होंने आगे कहा- मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री तो हैं ही, साथ में जो फॉरेन मिनिस्टर हैं, वो इसमें इंडिया के जो इंट्रेस्ट हैं, जो इंडियन वहां पर हैं, उनका ध्यान रखकर किसी तरह से एक स्थिरता का माहौल लाएंगे| क्योंकि वहां पर शांति हमारे हक में होगी|

बांग्लादेश के विवादित कोटा सिस्टम को लेकर बीते महीनों से स्टूडेंट्स का प्रदर्शन हो रहा था| कोटा सिस्टम में जिन्होंने 1971 के मुक्ति संग्राम में योगदान दिया था, उनके परिवारों के लिए नौकरियों में 30 फीसदी कोटा रिजर्व था, जिसे लेकर स्टूडेंट्स में भारी असंतोष था|

About Post Author