KNEWS DESK- महाराष्ट्र में सियासी घमासान बढ़ गया है| कुछ समय पहले ही शरद पवार गुट द्वारा चुनाव आयोग को नई पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह सौंपे गये थे| वहीं अब जानकारी मिली है कि शरद पवार गुट को नया नाम मिला है, जो कि ‘एनसीपी शरद चंद्र पवार’ होगा| चुनाव आयोग द्वारा इसे मंजूरी भी मिल गई है|
इसके पहले जानकारी के अनुसार खबर मिली थी कि शरद पवार गुट ने एनसीपी की कमान छिनने के बाद नई पार्टी के तीन नए नाम और चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग को सौंपे थे| शरद पवार गुट ने चाय के कप के साथ-साथ सूर्यमुखी के फूल और उगते सूरज को बतौर चुनाव चिन्ह अपनाने का प्रस्ताव रखा था| नई पार्टी के नाम के तौर पर शरद पवार कांग्रेस, मी राष्ट्रवादी और शरद स्वाभिमानी पक्ष नाम से तीन ऑप्शन सही लगे थे| चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को नई पार्टी का नाम और चिन्ह सोचने के लिए आज शाम तक का समय दिया था|
बीते मंगलवार को चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी करार दिया था| आयोग ने कहा था कि सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए अजित गुट ही असली एनसीपी है| इस फैसले के साथ ही अजित पवार गुट को चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने का भी अधिकार दिया गया| बता दें, महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए शरद पवार गुट को चुनाव आचरण नियम 1961 के नियम 39AA का पालन करने के लिए उन्हें आज शाम 4 बजे तक नई पार्टी गठन के लिए तीन नाम देने का समय दिया गया था|