डिजिटल डेस्क- शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी के विरोध में अयोध्या से एक बड़ा और चौंकाने वाला प्रशासनिक घटनाक्रम सामने आया है। राज्यकर विभाग, अयोध्या संभाग में तैनात जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा राज्यपाल को भेजा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति समर्थन जताते हुए यह निर्णय लेने की बात कही है। प्रशांत कुमार सिंह ने अपने दो पन्नों के इस्तीफे में स्पष्ट रूप से लिखा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रदेश के मुखिया हैं और उनका अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश का वे नमक खाते हैं और जहां से उन्हें वेतन मिलता है, वे उसी प्रदेश और उसके नेतृत्व के साथ खड़े हैं। उनके अनुसार, सार्वजनिक जीवन में पद पर रहते हुए भी आत्मसम्मान और विचारों से समझौता नहीं किया जा सकता।
मानसिक पीड़ा का जिक्र
इस्तीफे में डिप्टी कमिश्नर ने यह भी उल्लेख किया है कि शंकराचार्य की टिप्पणी से वे पिछले तीन दिनों से मानसिक रूप से आहत थे। इसी मानसिक पीड़ा के चलते उन्होंने यह कठोर फैसला लिया। उन्होंने साफ कहा है कि यह निर्णय किसी राजनीतिक या प्रशासनिक दबाव में नहीं लिया गया, बल्कि पूरी तरह से आत्मचिंतन और व्यक्तिगत मूल्यों के आधार पर लिया गया है। प्रशांत कुमार सिंह की अयोध्या में पोस्टिंग वर्ष 2023 में हुई थी। वे राज्यकर विभाग में संभागीय उप आयुक्त, यानी जीएसटी डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। प्रशासनिक हलकों में उन्हें एक ईमानदार और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता रहा है। उनके अचानक इस्तीफे से विभाग में भी हलचल मच गई है।
भविष्य की योजना भी बताई
अपने इस्तीफे में प्रशांत कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि यदि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है, तो वे सामाजिक कार्यों में अपने निजी संसाधनों से योगदान देंगे। उन्होंने समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखने की बात कही है। इस घटनाक्रम के बाद अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। शंकराचार्य विवाद अब केवल बयानबाजी तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका असर प्रशासनिक स्तर पर भी साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और प्रतिक्रियाएं सामने आने की संभावना जताई जा रही है।