Knews Desk- बैंक से लिए गए लोन की किस्त न जमा करने के कारण बैंक वालों की तरफ से रिकवरी के लिए घर का सामान और मारपीट की घटनाए तो आपने सुनी होंगी, पर उत्तर प्रदेश के झांसी में बैंक द्वारा लोन के पैसे वसूलने का एक नया हथकंडा सामने आया है। झांसी में एक युवक ने बैंक से कर्ज ले रखा था पर आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते समय पर किस्त नहीं चुका सका। ऐसे में बैंक की तरफ से बाउंसरों को भेजकर रिकवरी का प्रयास किया गया। बाउंसर जब युवक के घर पहुंचे और उसने अपनी आर्थिक स्थिति उनको बताई तो बाउंसर युवक की पत्नी को ही उठा ले गए और किस्त जमा करने के बाद ही पत्नी को वापस करने की बात कहने लगे। पत्नी को वापस छोड़ने के लिए पति गिड़गिड़ाता रहा पर बाउंसरों ने उसकी एक न सुनी।
पैसे दो, तभी बीवी मिलेगी
मामला ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले में स्थित एक प्राइवेट समूह लोन देने वाले बैंक का है। यहां बाबई रोड, पूंछ निवासी रविंद्र वर्मा की पत्नी पूजा वर्मा को सोमवार दोपहर 12 बजे से बैंक के अंदर कथित रूप से जबरन बैठाकर रखा गया। पति जब बैंक पहुंचा तो साफ जवाब मिला- पैसे दो, तभी बीवी मिलेगी। रविंद्र ने लाख मिन्नतें कीं, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने कोई दया नहीं दिखाई। आखिर थक-हारकर उसने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस के पहुंचते ही बैंक कर्मचारियों के चेहरे का रंग उड़ गया और आनन-फानन में महिला को बाहर निकाला गया।
सामने आया बैंक का बयान
बैंक मैनेजर ने सफाई में कहा कि महिला 7 महीने से किश्त नहीं चुका रही थी, इसलिए उसे केवल बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि महिला अपनी मर्जी से बैंक में बैठी थी। फिलहाल, पुलिस ने बैंक कर्मचारियों, एजेंट्स और पीड़ित पक्ष से पूछताछ शुरू कर दी है।
3 किस्तें हड़प गए बैंक वाले
पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में पूजा वर्मा ने बताया कि उन्होंने बैंक से ₹40,000 का लोन लिया था और अब तक 11 किश्तें जमा कर चुकी हैं। लेकिन बैंक रिकॉर्ड में सिर्फ 8 किश्तें ही दिख रही हैं। पूजा का आरोप है कि बैंक के एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने उसकी तीन किश्तें हड़प ली हैं। इसके अलावा, टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) निवासी बैंक के सीओ संजय यादव सोमवार को उनके घर पहुंचे और धमकी भरे लहजे में पैसे मांगने लगे। जब दंपत्ति ने विरोध किया तो उन्हें जबरन बैंक लाकर घंटों तक बैठाए रखा गया।