डिजिटल डेस्क- शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदेश जारी करते हुए नए नाम की अधिसूचना को अनुमति दी। पिछले काफी समय से जलालाबाद का नाम बदलते हुए परशुरामपुरी किए जाने को मांग क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही थी। आपको बता दें कि शाहजहांपुर के जलालाबाद में भगवान परशुराम की जन्मस्थली है, जिस कारण केंद्र सरकार द्वारा इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने का प्रस्ताव पारित करने के बाद बजट भी आहरित किया गया हैजलालाबाद का नाम परशुराम पुरी किए जाने की घोषणा के बाद क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री और लोस सासंद ने जताई खुशी
केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने गृहमंत्री के आदेश पर जलालाबाद का नाम बदलते हुए परशुरामपुरी किए जाने पर खुशी जाहिर की है। खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद एवं आभार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आए इस निर्णय ने संपूर्ण सनातनी समाज को गर्व का क्षण प्रदान किया है।
सरकार को अधिसूचना जारी करने का दिया आदेश
नाम परिवर्तन को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से आई इस मंजूरी में कहा गया है कि 27 जून 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जलालाबाद का नाम बदलने के लिए पत्र भेजा गया था। केंद्र सरकार को शाहजहांपुर के इस शहर का नाम परशुरामपुरी करने में कोई आपत्ति नहीं है। पत्र में आगे कहा गया है कि यूपी सरकार से गृह मंत्रालय का अनुरोध है कि वह नए नाम की वर्तनी देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में लिखते हुए अधिसूचना जारी करे।