यूपी में कड़ाके की ठंड का कहर, 5 जनवरी तक स्कूल बंद, 34 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को ठंड ने तीखा रूप दिखाया। सर्द पछुआ हवाओं के चलते प्रदेश के कई जिलों में गलन भरी ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार यह ठंडा दौर अभी जारी रहेगा और आने वाले तीन दिनों में दिन व रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

प्रदेश के अधिकतर जिले इस समय शीतलहर की चपेट में हैं। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड से संबद्ध कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार से गुरुवार तक छुट्टी घोषित की गई थी, जबकि शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे। बढ़ती ठंड को देखते हुए अब छुट्टी की अवधि बढ़ा दी गई है।

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में 5 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी किए हैं।

शुक्रवार को प्रदेश में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवाओं ने ठंड का असर और बढ़ा दिया। धूप निकलने के बावजूद गलन बनी रही। बाराबंकी और हरदोई में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बरेली में दिन का अधिकतम तापमान मात्र 13.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।

घने कोहरे का असर भी साफ नजर आया। कानपुर, आगरा, गोरखपुर और अमेठी जैसे जिलों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लखनऊ समेत आठ जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई है।

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 34 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें पूर्वी, तराई और बुंदेलखंड के कई जिले शामिल हैं। पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर और तेज होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड से राहत के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने और जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें।

कुल मिलाकर प्रदेश में ठंड और कोहरे का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है, ऐसे में प्रशासन और आम जनता दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *