KNEWS DESK- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना 75वां जन्मदिन पूरे उत्साह और सेवा भावना के साथ मनाया। देश और दुनिया भर से उन्हें बधाइयों का तांता लगा रहा है। दुनिया के तमाम नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व, दूरदर्शिता और समर्पण की सराहना की।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने “सेवा पखवाड़े” की शुरुआत की है, जो आज से शुरू होकर 15 दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इंडिया गेट पर ‘सेवा संकल्प पदयात्रा’ में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने कर्तव्य पथ पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और सेवा पखवाड़े की शुरुआत रक्तदान से हुई। दिल्ली सरकार ने संकल्प लिया है कि हमारे रक्त की एक-एक बूंद राष्ट्र को समर्पित है। इस 15 दिवसीय सेवा पखवाड़े के दौरान दिल्ली के नागरिकों को 75 नई योजनाओं की सौगात दी जाएगी।”
इस मौके पर कई धार्मिक स्थलों पर प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं।
दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि “गुरुद्वारा बंगला साहिब में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अरदास हुई। हमने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।”
वहीं, मंत्री कपिल मिश्रा ने मरघट हनुमान मंदिर जाकर प्रार्थना की और कहा, हमने भगवान से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री मोदी को लंबी उम्र और और अधिक शक्ति प्रदान करें, ताकि वे देश की सेवा इसी ऊर्जा से करते रहें।”
भाजपा की वरिष्ठ नेता बांसुरी स्वराज ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों के लिए प्रेरणा हैं। उनके प्रयासों के कारण भारत वैश्विक स्तर पर मजबूती से उभरा है। देश के बाहर भारतीयों के सम्मान में जो वृद्धि हुई है, वो उनके अथक प्रयासों का परिणाम है।”
प्रधानमंत्री मोदी को विश्व के कई नेताओं ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व की प्रशंसा की। कई विदेशी प्रधानमंत्रियों और राष्ट्रपतियों ने पीएम मोदी की बौद्धिकता, नीतिगत निर्णयों और वैश्विक दृष्टिकोण को सराहा।