डिजिटल डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर राजधानी दिल्ली को बड़ी सौगात मिली है। सेवा पखवाड़े की शुरुआत रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। इस दौरान उन्होंने 17 नई परियोजनाओं का लोकार्पण किया। सेवा पखवाड़े के अंत तक कुल 75 योजनाओं को दिल्ली की जनता को समर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हैप्पी बर्थडे मोदीजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब परिवार को घर, बिजली, पानी और उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर मिले। उनकी मेहनत और संकल्प ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का काम किया है। इसके लिए हम सबको उन्हें धन्यवाद कहना चाहिए।
कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने इस अवसर पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों को बचाने की राजनीति कर रही है। “कांग्रेस की घुसपैठिया बचाओ यात्रा दरअसल वोट बैंक की राजनीति है। वे एसआईआर (राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कानून) के खिलाफ जाकर देशहित को नुकसान पहुंचा रहे हैं।” कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास में प्रधानमंत्री मोदी का हमेशा विशेष योगदान रहा है। “जब-जब दिल्ली के लिए सुविधाएं, बजट और योजनाएं मांगी गईं, प्रधानमंत्री मोदी ने कभी ना नहीं कहा।
दिल्ली के हर वर्ग को पीएम मोदी से मिला लाभ
चाहे एनसीआर में कनेक्टिविटी के लिए आरआरटीएस हो, मेट्रो का विस्तार हो, स्कूल और पानी की सुविधा हो या फिर 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का फैसला। दिल्ली के हर वर्ग को पीएम मोदी से लाभ मिला है। जीएसटी और टैक्स छूट के जरिए भी हर परिवार को राहत मिली है। इसके लिए हम सबको कहना चाहिए थैंक्यू मोदीजी।” गौरतलब है कि सेवा पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। इनमें मेट्रो विस्तार, नई सड़कें, जल आपूर्ति परियोजनाएं और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार प्रमुख हैं।