KNEWS DESK- मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत आज बुधवार को सितंबर माह की किस्त राज्य की बहनों के खातों में जमा की जाएगी। इस बार खरगोन जिले में 3.20 लाख से अधिक लाडली बहनों को कुल 39.11 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होगी।
योजना की राशि और वितरण
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार वर्तमान में प्रत्येक चयनित बहन को प्रतिमाह 1250 रुपये प्रदान कर रही है। यह राशि पहले 1000 रुपये प्रति माह थी, जिसे मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। हालांकि, इस समय तक योजना के तहत 1250 रुपये प्रतिमाह की राशि ही जारी की जा रही है।
बीते महीने रक्षाबंधन के अवसर पर, मुख्यमंत्री ने योजना की लाभार्थियों को उपहार स्वरूप 250 रुपये अतिरिक्त भी दिए थे, जिससे लाभार्थियों की खुशी दोगुनी हो गई थी।
खरगोन में वितरण की जानकारी
खरगोन जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी भारती आवास्या के अनुसार, आज कुल 3,20,649 बहनों के खातों में लाडली बहना योजना के तहत राशि जमा की जाएगी। इसमें 3,04,531 बहनों के खातों में प्रतिमाह 1250 रुपये की दर से कुल 38,06,63,750 रुपये की राशि जमा होगी। इसके अतिरिक्त, पेंशन योजना की लाभार्थी 16,118 बहनों के खातों में 650 रुपये की दर से कुल 1,04,76,700 रुपये की राशि जमा की जाएगी।
योजना का प्रभाव और भविष्य
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ने राज्य की महिलाओं और परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही वित्तीय सहायता ने कई परिवारों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। भविष्य में मुख्यमंत्री की योजना के अनुसार, राशि बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह की जाएगी, जो कि महिलाओं की वित्तीय स्थिरता को और सुदृढ़ करेगी। खरगोन जिले में आज की राशि वितरण से योजना के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और कदम बढ़ाने का अवसर मिलेगा। यह योजना महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
ये भी पढ़ें- ‘बुलडोजर चलाने के लिए चाहिए हिम्मत, सबके हाथ में नहीं फिट बैठता’, सीएम योगी का अखिलेश यादव पर पलटवार