KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों के नाम एक खास पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सिर्फ त्योहार की बधाई ही नहीं दी, बल्कि देश की हालिया उपलब्धियों, सुरक्षा अभियान, और आर्थिक विकास से जुड़ी कई अहम बातें साझा कीं। प्रधानमंत्री ने इस दिवाली को “नई आशा और उपलब्धियों का प्रतीक” बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र की शुरुआत में लिखा कि यह दीपावली अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बाद दूसरी दीपावली है। उन्होंने कहा “भगवान श्रीराम हमें धर्म का पालन करना सिखाते हैं और अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा भी देते हैं। यही आदर्श हमने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देखा।”
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि एक ऐसा अभियान था जिसमें भारत ने मर्यादा का पालन करते हुए अन्याय का बदला लिया।यह ऑपरेशन, जिसे भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिया गया, देश के साहस, सामर्थ्य और नैतिक दृढ़ता का प्रतीक बन गया है।
पीएम मोदी ने पत्र में देश के आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य में आए बदलाव को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा “इस बार दिवाली इसलिए भी विशेष है क्योंकि देश के कई ऐसे जिले, जहां कभी नक्सलवाद और माओवाद का आतंक छाया रहता था, अब वहां शांति है। पहली बार इन इलाकों में भी दीपावली के दीप जले हैं।” प्रधानमंत्री ने बताया कि कई हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में अब लोग संविधान और लोकतंत्र में विश्वास जताते हुए मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आर्थिक मजबूती और सुधारों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई क्षेत्रों में GST दरों में कमी की है जिससे आम लोगों को राहत मिली है। इसके साथ ही उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान और स्वदेशी उत्पादों के समर्थन की अपील भी की। “हमारी अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है। हर भारतीय जब स्वदेशी को प्राथमिकता देता है, तो वह देश के निर्माण में भागीदार बनता है।”