KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में इस साल की गर्मी ने फिर से अपना असली रूप दिखा दिया है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली से सटे कई जिले इस समय लू की चपेट में हैं, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। रविवार को ही लगभग 10 जिलों में पारा इस सीमा को पार कर गया, जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग के अनुसार, आगरा, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में लू के थपेड़े जारी रहेंगे। इन जिलों में सोमवार और मंगलवार को तापमान और भी बढ़ेगा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके असर से पुरवाई हवाएं चलेंगी। इससे पूर्वी यूपी और तराई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार बन सकते हैं, लेकिन इसका असर लू की तीव्रता को कम करने में सीमित रहेगा।
राजधानी लखनऊ में रविवार को गर्मी का असर बहुत ज्यादा रहा। छुट्टी के दिन भी चिलचिलाती धूप और गर्म हवा ने लोगों को घर से बाहर निकलने से रोक दिया। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और बाहर निकलने की हिम्मत करने वालों को भी गर्मी ने तंग किया। रात के समय भी गर्मी का असर बरकरार रहा, न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद राहत की कोई भावना नहीं आई।
गर्मी से निपटने के उपाय-
-
खूब पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें।
-
हल्के और ढीले कपड़े पहनें।
-
दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचें।
-
ठंडी जगहों पर समय बिताएं और पंखे या एसी का इस्तेमाल करें।
उत्तर प्रदेश में इस साल की गर्मी ने लोगों को तंग कर दिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक लू के थपेड़े और तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में सतर्क रहना और खुद को गर्मी से बचाने के उपाय अपनाना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें- मैंने इसे एकदम सरल…IPL से रिटायरमेंट पर एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्पी