KNEWS DESK- प्रदेश में लगातार बढ़ती ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में इस वर्ष जाड़े की छुट्टियां तय समय से पहले शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 29 दिसंबर से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद कर दिए गए हैं, जबकि सामान्य तौर पर जाड़े की छुट्टियां 31 दिसंबर से आरंभ होती हैं। इस निर्णय से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बड़ी राहत मिली है।
हालांकि छुट्टियों की घोषणा के बाद अमेठी और प्रतापगढ़ सहित कुछ जिलों में शिक्षकों को विद्यालय बुलाने के आदेश जारी किए गए थे। जैसे ही यह मामला बेसिक शिक्षा निदेशालय के संज्ञान में आया, वहां से सख्त निर्देश जारी किए गए। इसके बाद संबंधित जिलों को अपने आदेशों में संशोधन करना पड़ा। अब शिक्षकों को भी छुट्टियों के दौरान विद्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी और सभी स्कूल सीधे 15 जनवरी को खुलेंगे।
उधर, प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सोमवार को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कानपुर में सुबह के समय दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जबकि कई अन्य जिलों में यह 100 मीटर से भी कम रही।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, आगरा में दृश्यता 30 मीटर, अलीगढ़ और मेरठ में 40 मीटर, हरदोई में 60 मीटर, फतेहपुर में 70 मीटर तथा बिजनौर और नजीबाबाद में 80 मीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को दिन के तापमान में सामान्य से 4 से 5 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई जिलों में घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी भी जारी की गई है।
न्यूनतम तापमान की बात करें तो बाराबंकी और फतेहपुर में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुलंदशहर और हरदोई में यह 8.5 डिग्री तथा मेरठ में 8.6 डिग्री रहा। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड के कारण लोग कांपते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है।