अमरनाथ यात्रा 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन 3 जुलाई से 9 अगस्त तक कर सकेंगे

KNEWS DESK, अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है कि इस साल की यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन 3 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक कर सकेंगे। इस पवित्र यात्रा की कुल अवधि 38 दिन निर्धारित की गई है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है और पंजीकरण प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है, जिससे श्रद्धालु अपनी यात्रा की योजना समय रहते बना सकेंगे।

अमरनाथ यात्रा शेड्यूल पर बैठक में हुई चर्चा

अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल ढुल्लू और कई वरिष्ठ अफसरों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में यात्रा की तैयारियों और शेड्यूल पर चर्चा की गई और इसके बाद यात्रा की तारीखों को अंतिम रूप दिया गया। अब श्रद्धालु 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे।

इस साल की अमरनाथ यात्रा का शेड्यूल पहले के मुकाबले थोड़े कम दिनों का रहेगा। जबकि हर साल यात्रा 45 से 60 दिनों तक चलती थी, इस बार यह केवल 38 दिनों की होगी। पिछली बार यानी 2024 में यात्रा 29 जून से लेकर 19 अगस्त तक चली थी, लेकिन इस बार यात्रा का समापन रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को होगा। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, रहने की व्यवस्था और लंगर की सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा।

अमरनाथ यात्रा हर साल आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर श्रावण पूर्णिमा तक चलती है। इस दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु कठिन पहाड़ी रास्तों से होकर बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए आते हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखने को मिलता है। पिछली बार 2024 में रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू हुए थे, और इस बार भी श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के माध्यम से यात्रा के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।

अमरनाथ यात्रा हिंदू धर्म के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक मानी जाती है। हर साल लाखों भक्त अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए कठिन पहाड़ी रास्तों को पार करते हैं, जहां उन्हें भगवान शिव के प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन होते हैं। यह तीर्थ यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक महान आध्यात्मिक अनुभव होती है।

About Post Author