डिजिटल डेस्क- बीते दिनों मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल काफी सुर्खियों में रहा था। पूरे देश में इस हत्याकांड की चर्चा हो रही थी और चारों तरफ इस हत्याकांड ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। सौरभ हत्याकांड से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। सौरभ की हत्या करने वाले साहिल और मुस्कान का कोर्ट में ट्रायल शुरू हो चुका है। पुलिस ने मामले की छानबीन और सबूत एकत्र करते हुए दोनों के खिलाफ 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की और उसे कोर्ट को सौंप दिया। आपको बताते चलें कि बीते सोमवार को इस मामले में जिला जज की कोर्ट में सौरभ हत्याकांड की सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पेश किया गया था। दोनों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर लाया गया था, ताकि कोई उन पर हमला न करने पाए। इस दौरान मेरठ जिला जज संजीव पांडे की कोर्ट ने सौरभ हत्याकांड की फाइनल चार्जशीट तलब की थी।
अगली सुनवाई 23 जून को
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता एडवोकेट सर्वेश कुमार शर्मा ने कहा कि सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट करीब एक महीने पहले कोर्ट में दाखिल की थी। कोर्ट में सोमवार को मुस्कान, साहिल पर आरोप तय किए गए हैं। अब 23 जून को सुनवाई होगी। अभियोजन मजबूती से केस लड़ेगा और आरोपियों को सजा कराने के लिए प्रयास किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
3 मार्च की रात मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर पहले सूटकेस में रखने की कोशिश की लेकिन बाद में लाश को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से पक्का कर दिया था। 18 मार्च को इस खौफनाक हत्या का खुलासा हुआ, जिसने पूरे शहर को हिला दिया था।