संजय सिंह का बड़ा आरोप: अयोध्या में राम भक्त होने का दिखावा कर करोड़ों का घोटाला

डिजिटल डेस्क- आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर अयोध्या में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि जो खुलासा वे करने जा रहे हैं, वह जनता की सोच और कल्पना से परे है। उन्होंने दावा किया कि प्रभु श्री राम के नाम पर बने ट्रस्ट की करोड़ों की जमीन को कम दाम में खरीदा गया और मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुए सौंदर्यीकरण कार्य में ढाई सौ करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। संजय सिंह ने बताया कि यूपी के स्थानीय लेखा विभाग और अयोध्या मंडल के ऑडिट डिपार्टमेंट ने निर्माण कार्य से जुड़े सभी कागजात मांगे थे, लेकिन बीजेपी के लोग इन्हें उपलब्ध नहीं करा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जो कागज वे दिखा रहे हैं, वह उनके द्वारा नहीं बनाया गया है, बल्कि दूसरे विभागों के लेखा परीक्षा दस्तावेज हैं। सांसद ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भक्ति छोड़कर पार्टी का असली चेहरा पहचानें।

भगवान राम का नाम बदनाम न करे बीजेपी- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा, “भगवान राम का नाम बदनाम न करें, लेकिन बीजेपी का नारा है—‘राम राम जपना, जनता का माल अपना’। यही कारण है कि सैकड़ों करोड़ का घोटाला हुआ और मैंने इन्हें पहले ‘चंदा चोर’ नाम दिया था।” संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार के निधि लेखा परीक्षा विभाग ने कई विवरण मांगे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अयोध्या में कान्हा गौशाला में बीजेपी के लोग घोटाले में शामिल थे। ब्लैकलिस्टेड कंपनी प्रताप हाइट्स को बिना काम के 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, वहीं लाइन किंग सिक्यूटी सर्विस को अवैध तरीके से 1500 सुरक्षा कर्मचारियों के नाम पर पैसा दिया गया।

3 चौराहों में हुआ 4.46 करोड़ का घोटाला

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 22 चौराहों पर लाइट सज्जा होनी थी, लेकिन 19 ही तैयार हुए और 3 चौराहों में 4.46 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ। उन्होंने कहा कि माता सीता के नाम पर योजनाओं में भी पैसा गबन हुआ और सफाई कर्मचारियों के नाम पर भी अवैध भुगतान किया गया।