संजय सिंह ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, ‘उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए दो बार किया गया आवेदन’

KNEWS DESK – आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी दिल्ली में चुनावी साजिश के तहत मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाने का अभियान चला रही है। संजय सिंह ने दावा किया कि बीजेपी ने उनकी पत्नी अनिता सिंह का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के लिए 24 और 26 दिसंबर को दो बार आवेदन किया है।

बीजेपी की साजिश का खुलासा

संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया, “बीजेपी ने यह कदम उठाकर सोचा है कि संजय सिंह को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने मेरी पत्नी का नाम हटाने के लिए दो बार आवेदन किया। यह सिर्फ मेरे परिवार के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी दिल्ली में मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश हो रही है।” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर चुनाव जीतने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है।

क्या मेरी धर्मपत्नी रोहिंग्या घुसपैठिया है, जो उनका वोट काटने का आवेदन दिया', संजय सिंह का BJP पर हमला - AAP MP Sanjay Singh Accuses BJP of Attempting to Disenfranchise His Wife

अरविंद केजरीवाल का भी आरोप

इस बीच, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी बीजेपी पर वोट काटने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र, नई दिल्ली में 5% वोट को डिलीट किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी ऐसा करती रही, तो चुनाव कराने का कोई मतलब नहीं होगा। अगर 12% वोट इधर-उधर हो गए तो चुनाव क्या होगा?” केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी दिल्ली में हार मान चुकी है और अब वह लोकतंत्र को ताक पर रखकर बेईमानी से चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।

नई दिल्ली में 12% वोट काटने का आरोप

संजय सिंह ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा में पिछले 15 दिनों में 5000 वोटों को काटने के लिए आवेदन किया गया है और 7500 वोट जोड़ने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा, “नई दिल्ली में कुल 1 लाख 6 हजार वोट हैं, जिसमें से 12% वोट को इधर-उधर करने की कोशिश की जा रही है। यह स्थिति पूरी चुनाव प्रक्रिया को बेमानी बना देती है।” संजय सिंह ने शाहदरा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अकेले 11,008 वोट काटे गए थे, जिसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त की कार्रवाई की सराहना की गई।

बीजेपी पर निशाना

संजय सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “मैं नड्डा जी से कहना चाहता हूं कि ऐसे गंदे खेल मत खेलें। सभी वोट काटकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली की जनता इसे सहन नहीं करेगी।” उन्होंने बीजेपी के इन प्रयासों को हरियाणा और महाराष्ट्र में अपनाए गए हथकंडों के समान बताया, और कहा कि दिल्ली में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.