शाहरुख खान पर संगीत सोम का विवादित बयान, कहा– देश के गद्दारों को भारत में रहने का हक नहीं

डिजिटल डेस्क- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सरधना से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने शाहरुख खान को “देश का गद्दार” बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। संगीत सोम का यह बयान राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दे रहा है। यह बयान दौराला क्षेत्र में आयोजित जन शताब्दी समारोह के तहत अटल स्मृति सम्मेलन एवं मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यशाला के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया गया। मंच से बोलते हुए संगीत सोम ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों का जिक्र किया और साथ ही देश के भीतर कथित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर भी हमला बोला।

आईपीएल के जरिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों को करोड़ों में खरीदने का लगाया आरोप

संगीत सोम ने आरोप लगाया कि एक तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है, बहन-बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं और दूसरी तरफ कुछ लोग आईपीएल के जरिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये में खरीद रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि शाहरुख खान ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को लगभग 9 करोड़ रुपये में खरीदा है। हालांकि उन्होंने इसके समर्थन में कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि देश की भावनाओं के खिलाफ जाकर काम करने वालों को देश में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग क्रिकेट और फिल्मों के जरिए राष्ट्रविरोधी ताकतों को मजबूत कर रहे हैं।

पीएम मोदी की तारीफ की

अपने संबोधन में संगीत सोम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जाते हैं तो पूरी दुनिया, यहां तक कि अमेरिका भी उनका सम्मान करता है। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं से 140 करोड़ देशवासियों का मान बढ़ता है। संगीत सोम ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और घर-घर शौचालय जैसी योजनाओं से गरीबों को लाभ मिला है, जिससे विपक्षी दल बौखला गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *