संचार साथी पोर्टल : चोरी हुए फोन का मिलना हुआ अब आसान

KNEWS DESK : अब फोन के चोरी होने या फोन खोने से घबराने की जरुरत नहीं है|संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अब आप घर बैठे ही अपने खोये हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं|इसके जरिए आप फोन को ट्रेक भी कर सकते हैं|केंद्र सरकार द्वारा लाया गया यह पोर्टल भारत के सभी टेलीकॉम यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा|आजकल के समय में स्मार्टफोन में पर्सनल डाटा, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसी अन्य जानकारियां दर्ज होती है|ऐसे में फोन का अचानक खो जाना हमारे लिए एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है|यही समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको संचार साथी पोर्टल की मदद से खोए या चोरी हुए फोन को कैसे ब्लॉक करें इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं|

केंद्रीय संचार, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार यानि कि 16 मई को संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया| इस पोर्टल के माध्यम से  मोबाइल फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर उसे ब्लॉक करने, ट्रैक करने और उसका पता लगाने में आपकी मदद करता है| पोर्टल पर आप अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत आसानी से  दर्ज करा पाएंगे|आपको बता दें, कि चोरी हुए मोबाइल के बारे में संचार साथी पोर्टल पर मोबाइल की समस्त जानकारी दर्ज करवाने पर मोबाइल ऑपरेटर को इसकी जानकारी  मिलेगी| मोबाइल के मिलने की खबर अपडेट होने के बाद इसे चालू किया जाएगा|और एक आईडी पर कुल कितने सिम कार्ड जारी किए गए इस बात की जानकारी भी आपको मिल जाएगी|

मोबाइल को ब्लॉक करने का तरीका 

चोरी हुए फोन को गलत इस्तेमाल से बचाने के लिए ब्लॉक करना चाहते हैं, तो https://sancharsaathi.gov.in/ लिंक पर क्लिक करें| इसके बाद Citizen Centric Services को चुनें| यहां आपको Block Your Lost/Stolen Mobile का ऑप्शन  दिखेगा उस पर क्लिक करें|इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको मोबाइल के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी|आपको दोनों मोबाइल नंबर, 15 डिजिट का दोनों IMEI नंबर दर्ज करना होगा| इसके साथ ही आपको डिवाइस मॉडल और मोबाइल का इनवॉइस भी अपलोड करना होगा| फिर आपको मोबाइल खोने की तारीख, टाइम, जिला और राज्य की जानकारी भी देनी होगी|फिर आपको पुलिस में दर्ज की गई शिकायत नंबर, पुलिस स्टेशन की लोकेशन, राज्य और जिले का नाम भी दर्ज करना होगा|इसके बाद पुलिस शिकायत की कॉपी अपलोड कर दें यहां|फिर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, ईमेल जैसी जानकारी दर्ज कर दें|लास्ट में Disclaimer को चुनें और फॉर्म जमा कर दें|फॉर्म के जमा होने के बाद आपके फोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा| इस के जरिए आप फोन को ट्रैक भी कर सकते हैं|

About Post Author