रिपोर्ट – प्रमोद दीक्षित
इटावा – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई पहुंचे | वहां पहुंच कर सपा सुप्रीमो ने जनता का आभार व्यक्त किया | उन्होंने कहा, जिन्होंने संविधान बचाने के लिए घरों से निकलकर वोट किया उनको मैं धन्यवाद करता हूं| इसी तरीके से हम लोग मिलकर के समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे |
2024 का चुनाव जनता के मुद्दों का चुनाव रहा
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव सैफई पहुंचे| उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव जनता के मुद्दों का चुनाव रहा| जिन्होंने संविधान बचाने के लिए घरों से निकलकर वोट किया उनको मैं धन्यवाद करता हूं | नए मंत्रिमंडल को लेकर कहा कि ये जैसे 2024 साल बदला है समय बदला है ऐसे ही आगे सब कुछ बदला दिखाई देगा|
बहुत जल्द विधानसभा में निर्णय होगा सामने
वहीं करहल सीट छोड़ने को लेकर कहा कि मैने पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से बात की, दो जगह से जीत पर एक जगह की सीट छोड़ने पड़ेगी| बहुत जल्द विधानसभा में निर्णय आपके सामने होगा|
बहुत जल्द अग्निवीर व्यवस्था भी खत्म होगी
हार के बाद वेकेंसी निकालने की बात पर कहा की बहुत अच्छा है ये बहुत जल्द अग्निवीर व्यवस्था भी खत्म होगी दिल्ली में सरकार ये फैसला लेगी जो सरकारी नौकरियां खाली है उन पर ध्यान दिया जाएगा और संविधान का ख्याल रखा जाएगा |मंच से हिंदू मुस्लिम करने वालों को जनता ने सबक सिखाया है |