KNEWS DESK – समाजवादी पार्टी ने 22 अप्रैल को अपने प्रत्याशियों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें कन्नौज और बलिया सीट से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है | इस बार फिर से यादव परिवार के एक और सदस्य को प्रत्याशी बनाया गया है | अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से तेज प्रताप को उम्मीदवार बनाया है।
कन्नौज से तेज प्रताप यादव और बलिया से सनातन पांडेय को टिकट
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 22 अप्रैल को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर कन्नौज और बलिया सीट से प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है | सपा ने कन्नौज से लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव और बलिया से सनातन पांडेय को टिकट दिया है। कहा जा रहा था कि खुद अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने परिवारिक भतीजे तेज प्रताप को कनौज सीट से चुनावी मैदान में उतार कर सभी अटकलों को समाप्त कर दिया है |
♦कन्नौज से पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव बने सपा प्रत्याशी@samajwadiparty pic.twitter.com/7e9PHw61jW
— Knews (@Knewsindia) April 22, 2024
कौन है तेज प्रताप यादव
सैफई इटावा के रहने वाले तेज प्रताप सिंह यादव रणवीर सिंह यादव और मृदुला यादव के पुत्र हैं | रणवीर सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के भाई थे | तेज प्रताप की शादी लालू यादव की बेटी के साथ हुई है | गौरतलब है कि तेज प्रताप साल 2014 में मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे|