महाराष्ट्र की राजनीति में मचा बवाल: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बोले, मंत्री धनंजय मुंडे देंगे इस्तीफा

KNEWS DESK, महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों एक नई हलचल देखने को मिल रही है। राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है। उनकी पहली पत्नी, करुणा मुंडे ने दावा किया था कि वह सोमवार को बजट सत्र से पहले इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मंत्री धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है।

बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में धनंजय मुंडे का नाम जुड़ने के बाद से उनके इस्तीफे का दबाव बढ़ा है। इस हत्या मामले में वाल्मीकि कराड, जो कि धनंजय मुंडे का करीबी रिश्तेदार है, मुख्य आरोपी है। सोशल मीडिया पर हत्या की तस्वीरें वायरल होने के बाद सरकार पर मुंडे का इस्तीफा लेने का दबाव और भी अधिक बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री फडणवीस का इस्तीफे पर जोर

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह फैसला लिया कि धनंजय मुंडे को इस्तीफा देना चाहिए। देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार के घर देवगिरी में एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें धनंजय मुंडे भी शामिल हुए। इस बैठक के बाद यह साफ हो गया कि इस्तीफे की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

धनंजय मुंडे की पत्नी करुणा शर्मा मुंडे ने रविवार (2 मार्च) को यह दावा किया था कि उनका पति बजट सत्र से पहले इस्तीफा दे देगा। इसके साथ ही करुणा मुंडे ने यह भी कहा था कि अजित पवार ने दो दिन पहले ही उनका इस्तीफा ले लिया था। उन्होंने बताया कि धनंजय मुंडे इस्तीफा देने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन अजित पवार ने दबाव डालकर उनका इस्तीफा ले लिया।

इस्तीफे को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि सरकार इसे स्वास्थ्य कारणों से जोड़ेगी। दरअसल, धनंजय मुंडे को बेल्स पाल्सी नामक बीमारी हो गई है, जिससे उन्हें बोलने में काफी दिक्कत हो रही है। यह पूरा घटनाक्रम महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई करवट ले सकता है, क्योंकि धनंजय मुंडे का इस्तीफा सरकार पर दबाव बना सकता है।

About Post Author