बंगाल विधानसभा में हंगामा: मार्शलों से भिड़े BJP विधायक, 5 सस्पेंड, शुभेंदु अधिकारी ने TMC पर साधा निशाना

KNEWS DESK – पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विशेष सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों और मार्शलों के बीच तीखी झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि स्पीकर बिमान बनर्जी ने बीजेपी के पांच विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया। इनमें चीफ व्हिप शंकर घोष, अग्निमित्रा पाल, मिहिर गोस्वामी, अशोक डिंडा और बंकिम घोष शामिल हैं।

हंगामे की वजह

दरअसल, हंगामे की शुरुआत तब हुई जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन में बोलने लगीं। ममता के भाषण शुरू होते ही बीजेपी विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद टीएमसी विधायक भी मैदान में उतर गए और सदन में माहौल और गरमाता गया। स्थिति इतनी बिगड़ी कि विधानसभा में पानी की बोतल तक फेंकी गई। करीब एक घंटे तक लगातार हंगामा चलता रहा।

निलंबन के बाद विपक्ष हमलावर हो गया। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि “टीएमसी का अब अंत करीब है।”

ममता का पलटवार – बीजेपी बंगाल विरोधी

दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी उन्हें बोलने नहीं देना चाहती। उन्होंने बीजेपी पर बंगाल विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। ममता ने बीजेपी को वोट चोर करार देते हुए कहा कि जनता को ऐसी पार्टी की सरकार नहीं चाहिए।

राजनीति में बढ़ी तल्खी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद बंगाल की सियासत और गरमा गई है। एक ओर बीजेपी लगातार ममता सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगा रही है, तो दूसरी ओर टीएमसी बीजेपी को अराजकता फैलाने वाला बता रही है। विधानसभा की इस झड़प ने यह साफ कर दिया है कि राज्य की राजनीति आने वाले दिनों में और उग्र होने वाली है।