KNEWS DESK- राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार यानि आज एक प्रेस वार्ता के दौरान अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे राजद ने घोषणा पत्र की जगह परिवर्तन पत्र नाम दिया है| इस मौके पर जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी सहित पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे|
घोषणा पत्र पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा 24 वादे किये गये हैं| तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि 15 अगस्त से लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जायेगी| अगर हमारी सरकार सत्ता में आई तो 15 अगस्त से नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी| रक्षाबंधन पर हम लोगों को एक लाख रुपए देंगे| गरीब बहनों को हम हर साल 500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे|
उन्होंने कहा- अगर हमारी सत्ता आती है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जल्द से जल्द दिलाएंगे| बिहार के विकास के बगैर देश विकसित नहीं हो सकता| तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि केंद्र में अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी तो बिहार को 1.60 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी मिलेगा| बिहार की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को 4000 करोड़ रुपए की विशेष धनराशि मिलेगी, जो इस पैकेज के तहत होगी|
‘200 यूनिट बिजली फ्री’- तेजस्वी यादव
राजद नेता ने आगे कहा कि अपनी सत्ता में हम अग्निवीर योजना को वापस लेंगे और अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देंगे| यही नहीं हम बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे, जिससे गरीब लोगों को बिजली बिल से राहत मिलेगी|