KNEWS DESK- गणतंत्र दिवस समारोह-2026 की तैयारियों के तहत शनिवार, 24 जनवरी को भी परेड की रिहर्सल आयोजित की जाएगी। यह रिहर्सल सुबह 10.15 बजे विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट तक जाएगी। परेड के दौरान मार्ग पर सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा व्यापक ट्रैफिक प्रबंध और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सुबह 10.15 बजे से 12.30 बजे के बीच परेड मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आम लोगों से भी सतर्क रहने का आग्रह किया है। यदि किसी को कोई अज्ञात वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत ड्यूटी पर तैनात निकटतम पुलिसकर्मी को सूचना देने की अपील की गई है। इसके अलावा, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 1 फरवरी तक पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर और पैरा जंपिंग जैसे सब-कन्वेंशनल एरियल प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध रहेगा।
परेड की रिहर्सल के चलते ट्रैफिक प्रतिबंध भी लागू रहेंगे। सुबह 10.15 बजे से 12.30 बजे तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर किसी भी प्रकार का यातायात नहीं चलेगा। इसी अवधि में रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड से कर्तव्य पथ की ओर कोई क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, 10.15 बजे से 12.30 बजे तक इंडिया गेट सभी प्रकार के ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बंद रहेगा।