संन्यास की अफवाहों पर रवींद्र जडेजा ने किया रिएक्ट, कहा – ‘कोई अनावश्यक…’

KNEWS DESK –  भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन इस शानदार जीत के बाद भी अफवाहों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की खबरें उड़ीं, और अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर भी ऐसी ही अफवाहें सामने आईं।

हालांकि, इन सभी कयासों पर खुद रवींद्र जडेजा ने विराम लगा दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन खबरों को बेबुनियाद करार दिया और फैंस को राहत दी।

रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर क्या कहा?

जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, कोई अनावश्यक अफवाह नहीं…धन्यवाद| इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर उनका सपोर्ट करने लगे। रवींद्र जडेजा के संन्यास की अफवाहें तब जोर पकड़ने लगीं जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कुछ क्रिकेट पंडितों ने यह दावा किया कि जडेजा अब T20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं और अब वह सिर्फ टेस्ट और वनडे पर फोकस करेंगे। इससे पहले, रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास को लेकर भी चर्चा थी, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

क्या रवींद्र जडेजा अगले वर्ल्ड कप में खेलेंगे?

जडेजा भारतीय टीम के सबसे अहम ऑलराउंडर हैं और उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वह जल्द ही संन्यास लेंगे। ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 में भी जडेजा के खेलने की पूरी संभावना है। उनकी फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता भी उन्हें टीम में बरकरार रखना चाहेंगे।

जडेजा की इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद उनके फैंस ने खुशी जताई और ट्विटर पर उनके समर्थन में कई पोस्ट किए। एक फैन ने लिखा, ‘जड्डू भाई अभी और लंबी रेस के घोड़े हैं। ये संन्यास वाली बातें बंद करो! दूसरे यूजर ने कहा, ‘जो लोग जडेजा के संन्यास की अफवाह फैला रहे हैं, वो शायद भारतीय क्रिकेट की ताकत को नहीं समझते!’

About Post Author