दिल्ली में गैंगस्टर्स के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ ऑपरेशन, कई बदमाश गिरफ्तार

KNEWS DESK-  दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया और बीती रात राजधानी में गैंगस्टर से जुड़े बदमाशों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। पुलिस ने नांगलोई और अलीपुर इलाके में एक मुठभेड़ भी की, जिसमें स्पेशल सेल ने फायरिंग के शूटर को पकड़ लिया। शाहबाद डेयरी इलाके में भी पुलिस ने गोली मारकर एक संदिग्ध गैंगस्टर को गिरफ्तार किया।

गैंगस्टर्स के खिलाफ पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन

पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन में कई प्रमुख गैंगस्टर गिरोहों से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की गई। लिस्ट में उन गैंग्स के नाम शामिल हैं, जिनके कुख्यात सदस्यों की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। इन गैंग्स में प्रमुख नाम हैं लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवानिया, काला जठेड़ी, हासिम बाबा, और टिल्लू ताजपुरिया गैंग। पुलिस के अनुसार, इन गैंग्स के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई और कई संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनसे फिलहाल पूछताछ जारी है।

विदेश में बैठा मोंटी और जेल में बंद अंकेश लाकड़ा के तार

जानकारी के अनुसार, इस ऑपरेशन के दौरान विदेश में बैठे मोंटी और जेल में बंद अंकेश लाकड़ा के गैंग्स से भी जुड़े होने का खुलासा हुआ है। ये दोनों गैंगस्टर बड़े अपराधों में शामिल रहे हैं और इनके संपर्क में रहने वाले बदमाशों के खिलाफ दिल्ली पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए संदिग्धों से पूछताछ के बाद विस्तृत जानकारी जुटाई जाएगी, जिससे इस गैंगवार की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।

मुठभेड़ और गिरफ्तारियों से गैंगस्टर गतिविधियों में रोक

दिल्ली पुलिस ने स्पेशल सेल और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। नांगलोई और अलीपुर इलाके में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक शूटर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। शाहबाद डेयरी इलाके में भी पुलिस ने कार्रवाई की और गैंगस्टर को पकड़ने के दौरान गोली चलाई। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर और शूटरों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि दिल्ली में अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

दिल्ली पुलिस की सक्रियता बढ़ी

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली पुलिस की गैंगस्टरों के खिलाफ सक्रियता बढ़ी है। दिल्ली में बढ़ते अपराध और गैंगवार की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार अपनी कार्रवाइयों को तेज कर रही है। इस ऑपरेशन से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि अपराधी चाहे जहां से भी हों, उन्हें पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। दिल्ली पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और संदिग्धों से विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही गैंगस्टर गिरोहों के खिलाफ बड़े खुलासे होंगे।

ये भी पढ़ें- बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा एम्स का किया उद्घाटन, 12,100 करोड़ की लागत की अन्य विकास योजनाओं की दी सौगात

About Post Author