पांच वक्त की नमाज अदा करते देखा गया राणा…NIA हेडक्वार्टर में कैद तहव्वुर राणा ने इन चीजों की डिमांड की…

KNEWS DESK-  26/11 मुंबई आतंकी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ का सिलसिला जारी है। राणा फिलहाल नई दिल्ली स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में एनआईए मुख्यालय की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है। शनिवार को उससे दूसरे दिन पूछताछ की गई। इससे पहले शुक्रवार को करीब तीन घंटे लंबी पूछताछ की गई थी। सूत्रों के अनुसार, राणा से आतंकी हमले की साजिश, पाकिस्तान कनेक्शन और अन्य संभावित लिंक को लेकर कई अहम सवाल पूछे गए हैं।

एनआईए अधिकारियों के अनुसार, राणा ने पूछताछ के बीच तीन चीज़ों की मांग की: कुरान, कलम और कागज। उसकी इस मांग पर एजेंसी ने उसे कुरान की एक प्रति, एक पेन और कुछ कागज़ मुहैया कराए हैं। अधिकारी ने साफ किया कि राणा के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया जा रहा है और उसे उसी तरह ट्रीट किया जा रहा है जैसे किसी अन्य आरोपी को किया जाता है।

राणा को एजेंसी मुख्यालय के भीतर उसके सेल में पांचों वक्त की नमाज़ अदा करते हुए देखा गया है। अधिकारी ने बताया कि कलम और कागज की मांग पूरी की गई है लेकिन यह सुनिश्चित किया गया है कि वह पेन का इस्तेमाल खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए न करे। इसके लिए उस पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

तहव्वुर राणा को हाल ही में अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। गुरुवार शाम वह भारत पहुंचा, जिसके बाद शुक्रवार सुबह उसे एनआईए मुख्यालय ले जाया गया। भारत में उसके खिलाफ UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

एनआईए के अनुसार, राणा को हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की इजाजत दी गई है और हर 48 घंटे में उसका मेडिकल परीक्षण अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। फिलहाल उसे 18 दिन की एनआईए कस्टडी में भेजा गया है, जहां उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है।

तहव्वुर राणा पर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल होने का आरोप है, जिसमें 166 लोग मारे गए थे। इस हमले ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। एनआईए के पास राणा के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें लेकर अब उससे बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढे़ं-  128 दिन, 3 तूफानी शतक, T20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक धमाका

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.