KNEWS DESK- कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार यानी आज हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए पर्चा भरा| राज्यसभा चुनाव के लिए सिंघवी के नामांकन दाखिल करने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीती शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की|
इस बैठक में कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-प्रभारी तेजिंदर बिट्टू, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और तीनों निर्दलीय विधायक भी मौजूद रहे| बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का छह साल का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होने पर खाली होने वाली एकमात्र राज्यसभा सीट सिंघवी को मिलेगी, क्योंकि राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास 68 में से 40 सीटों के साथ पर्याप्त बहुमत है|
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है| नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है| राज्य की तीनों राज्यसभा सीटें फिलहाल बीजेपी के पास हैं| इंदु गोस्वामी और सिकंदर कुमार राज्य से अन्य दो सदस्य हैं| बीजेपी द्वारा जेपी नड्डा को इस बार गुजरात से राज्यसभा का टिकट दिया गया है|