राजौरी पहुंचे राजनाथ सिंह ने बहादुर जवानों का बढ़ाया हौसला, कहा- ‘हमारे लिए हर सैनिक बेहद…’

KNEWS DESK- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले पहुंचे| इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है| हाल ही में पुंछ में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज रक्षा मंत्री एक दिवसीय दौरे पर राजौरी पहुंचे|

राजौरी में सैनिकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा- हमारे लिए हर सैनिक बेहद महत्वपूर्ण है, हमारा हर एक सैनिक परिवार के सदस्य के समान है| आपके ऊपर कोई नजर डाले यह हमें कतई बर्दाश्त नहीं है| इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस एजेंसी दोनों महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| इसके लिए शासन की तरफ से जिस भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है|

रक्षा मंत्री ने आगे कहा- मैं घायल हुए सेना के जवानों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करूंगा| मैं आपको यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं|

अधिकारीयों ने बताया कि राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने स्वागत किया| रक्षा मंत्री के साथ-साथ सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे भी मौजूद थे| जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद राजनाथ राजौरी-पुंछ सेक्टर के लिए रवाना हो गए|

आपको बता दें, पुंछ के बफलियाज में 21 दिसंबर को ढेरा की गली और धत्यार मोड़ के बीच घात लगाकर किए गए हमले के बाद क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक अभियान जारी है| क्षेत्र में जारी आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 22 दिसंबर को तीन लोग मृत पाये गये थे, जिनकी उम्र 27 से 42 वर्ष के बीच थी| इसके बाद यह आरोप लगने से लोगों में आक्रोश फैल गया कि उन्हें आतंकवादी हमले के बाद पूछताछ के लिए सेना ने उठाया था|

About Post Author