KNEWS DESK- चीन के किंगदाओ शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन के सामने आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत निर्दोषों के खून से सने आतंकवादियों को किसी कीमत पर बख्शने वाला नहीं है और आतंक के खिलाफ उसका अभियान जारी रहेगा।
राजनाथ सिंह की यह टिप्पणी उस समय और अहम हो जाती है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इस हमले की जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक प्रॉक्सी संगठन है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी इस बैठक में मौजूद थे, और राजनाथ सिंह ने उनके सामने ही सीमा पार आतंकवाद और पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल खड़े किए।
राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को एक रणनीतिक औजार की तरह इस्तेमाल करते हैं और आतंकियों को पनाह देकर दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “ऐसे दोहरे मानदंडों के लिए अब कोई जगह नहीं है और SCO जैसे मंचों को इन देशों की आलोचना करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए।” भारत के रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि भारत आतंक के खिलाफ कड़ी और लगातार कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने शांति, सुरक्षा और समृद्धि को आतंकवाद से अलग न किए जा सकने वाले मुद्दे बताया और कहा कि “शांति और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।”
राजनाथ सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत बहुपक्षीय व्यवस्था में विश्वास करता है और सभी देशों को पारस्परिक सहयोग और संवाद के माध्यम से क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत है। उन्होंने भारतीय संस्कृति की ‘सर्वे जना सुखिनो भवन्तु’ की भावना को साझा करते हुए सामूहिक विकास और सहयोग की वकालत की।
यह यात्रा इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच सैन्य टकराव के बाद यह किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की पहली चीन यात्रा है। किंगदाओ एयरपोर्ट पर भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया। इससे पहले चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून ने उन्हें SCO बैठक से पूर्व सम्मानपूर्वक स्वागत किया।
SCO बैठक के इतर राजनाथ सिंह के चीनी और रूसी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करने की भी संभावना जताई गई है। बैठक के दौरान समूह फोटो में राजनाथ सिंह, ख्वाजा आसिफ और एडमिरल डोंग जून समेत सभी रक्षा मंत्री एक साथ नजर आए।
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह को योगी सरकार से बड़ा सम्मान, बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के पद पर हुई नियुक्ति