KNEWS DESK- 9 जून यानी आज नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं| शपथ लेने के बाद वो लगातार तीसरी बार इस पद आसीन होने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे| इससे पहले सिर्फ पंडित जवाहर लाल नेहरू ही लगातार तीन बार प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालने में सफल रहे हैं| इस खास मौके पर कई बड़े चेहरे नजर आएंगे, जिनमें एक चेहरा सुपरस्टार रजनीकांत का भी है, जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई से नई दिल्ली पहुंच गए हैं|
रिपोर्टरों से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा, हां, मैं शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए यहां हूं| यह एक ऐतिहासिक घटना है और मैं निश्चित रूप से मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई देना चाहता हूं| उन्होंने आगे कहा- इससे स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना होगी| मुझे आंध्र प्रदेश के सीएम के रूप में चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण मिला है|
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी आज गठबंधन सरकार के प्रमुख के रूप में तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं| इससे पहले दो कार्यकालों में भाजपा को अपने दम पर बहुमत मिला था| 73 वर्षीय नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की उपलब्धि की बराबरी करेंगे, जिन्होंने 1952, 1957 और 1962 के आम चुनावों में जीत हासिल की थी|