KNEWS DESK… राजस्थान के जैसलमेर जिले से भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’ के तीसरे चरण को राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘चंद्रयान’ तो सफलतापूर्व लैंड हो गया लेकिन ‘राहुलयान’ न कभी लॉन्च हो पाएगा और न ही कभी लैंड हो पाएगा।
दरअसल आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘चंद्रयान’ सफलतापूर्वक लैंड कर गया लेकिन ‘राहुलयान’ न कभी प्रक्षेपित हुआ और न ही कभी लैंड हुआ। साथ ही राजनाथ सिंह ने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा। राजनाथ ने कहा कि हमने भी कभी शाइनिंग इंडिया का नारा दिया था, हम हार गए…आपने I.N.D.I.A गठबधंन बनाया है, आपकी हार निश्चित है। राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की हार निश्चित है, द्रमुक ने सनातन धर्म को ठेस पहुंचाई है, कांग्रेस चुप है, उसके नेता यह क्यों नहीं बताते कि सनातन धर्म के बारे में उनकी सोच क्या है। राजनाथ ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में जितने लोग शामिल हैं, सबसे मैं कहना चाहूंगा कि सनातन धर्म के अपमान के लिए क्षमा मांगनी चाहिए…नहीं तो यह देश किसी भी सूरत में उन्हें माफ नहीं करेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने आम आदमी को सशक्त बनाने का काम किया है। गरीब कल्याण हमारा नारा नहीं, हमारा मिशन है। राजनाथ सिंह ने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के अनुसार, भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान नंबर एक पर पहुंच गया है, कांग्रेस ने बना दी राजस्थान की ये हालत। राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम, पिछड़ा के नाम पर समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है।
परिवर्तन यात्रा 18 दिन में 2,574 किलोमीटर की दूरी तय करेगी
बता दें कि ‘परिवर्तन यात्रा’ 18 दिन में 2,574 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नागौर, अजमेर और जोधपुर संभाग के 51 निर्वाचन क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। भाजपा की जोधपुर इकाई ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यात्रा का समापन 21 सितंबर को जोधपुर में होगा। यात्रा जोधपुर संभाग के छह जिलों – जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, जालोर, पाली और जोधपुर- के 33 निर्वाचन क्षेत्रों, नागौर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों और अजमेर जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। भाजपा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान 45 जनसभाएं होंगी और अंतिम सभा 21 सितंबर को जोधपुर में होगी। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।