KNEWS DESK, राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। करौली-धौलपुर हाइवे NH-11B पर सुनीपुर गांव के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी के शवों को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
शनिवार रात हुआ भयानक सड़क हादसा
आपको बता दें कि राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में 11 लोगों की जान चली गई। हादसा बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में NH-11B पर सुनीपुर गांव के पास हुआ। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, जो सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब बाड़ी कस्बे के गुमट मोहल्ला के निवासी नहनू और जहीर अपने रिश्तेदारों के साथ एक भात कार्यक्रम से लौट रहे थे। उनकी टेंपो को बाड़ी की ओर से तेज गति से आ रही स्लीपर बस ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया |
मृतकों की पहचान
धौलपुर सड़क हादसे में मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें शामिल हैं, 14 वर्षीय आसमा, 8 वर्षीय सलमान, 6 वर्षीय साकिर, 10 वर्षीय दानिश, 5 वर्षीय अजान, 19 वर्षीय आशियाना, 7 वर्षीय सुखी, 9 वर्षीय सानिफ, 35 वर्षीय जरीना, 32 वर्षीय जूली, 38 वर्षीय इरफान उर्फ बंटी हैं |
स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जल्दी ही खुलवाया। सभी शवों को बाड़ी के राजकीय अस्पताल में रखा गया है।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक बाड़ी कस्बे के निवासी हैं और हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है। थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने कहा, “हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 8 बच्चे, 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। घायलों में बस का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।