KNEWS DESK- राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी- अपनी कमर कस ली है और इसी बीच बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर नजर आई। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंचे और उन्होंने पार्टी की परिवर्तन संकल्प महासभा में भाग लिया। इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ और वसुंधरा राजे समेत कई नेता मौजूद रहे।
जीरो नंबर पाने की हकदार कांग्रेस सरकार
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए बिगुल फूंक दिया है। जिस तरीके से कांग्रेस ने पांच साल सरकार चलाई है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है।
“युवाओं के पांच साल को गहलोत सरकार ने किए बर्बाद”
पीएम मोदी ने कहा, ”युवाओं के पांच साल को गहलोत सरकार ने बर्बाद कर दिया है। राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा। साफ संकेत है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है.” उन्होंने कहा, ”गरीब के पास स्वाभिमान होता है. गरीब मेहनत करना जानता है. मैं जिस घर से निकलकर आया है, मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है। मैं सेवा में जुटा हुआ हूं. मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं. इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है, मैं हवा में नहीं कह रहा हूं. बीते 9 साल का यही मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है.”
महिला आरक्षण पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि माताओं बहनों की उम्मीद को आपके वोट की ताकत ने उन्हें 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया. उन्होंने दावा किया, ”कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी को वो महिलाओं को सशक्त करें. कांग्रेस ये काम तीस पहले कर सकती थी. सच्चाई ये है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिले. बिल के समर्थन में मन से नहीं बल्कि आप सभी महिलाओं के दवाब के कारण आए हैं.” उन्होंने आगे कहा, ” कांग्रेस और इसके घमंडिया गठबंधन के साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी है। नारी को सशक्त करने के इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं. जिन्होंने यूपीए सरकार के दौरान इस बिल को रोका तो वो अभी भी कांग्रेस पर दवाब बना रहे हैं.”
सनातन धर्म पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने ये कहा है कि ये सनातन को मिटा देंगे। घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा, वे जड़ से खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां लाल डायरी में काली करतूतें हों, वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा। जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हों और सरकार मजबूर हो, वहां निवेश कैसे हो सकता है. जो सरकार बहनों और बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती उस सरकार का जाना तय है।
जी-20 पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जी-20 का जिक्र कर कहा, “आज पूरी दुनिया में भारत के सामर्थ्य की वाहवाही हो रही है. हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया. जी 20 में भारत की सफलता से भारत के विरोधी देश भी हैरान हैं, परेशान हैं. भारत ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने नए संसद भवन से काम-काज शुरू किया है और नई ससंद से सबसे पहला काम बीजेपी सरकार ने अपनी बहन-बेटियों को समर्पित किया है.”