KNEWS DESK – अजमेर शरीफ दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी चादर पेश की। यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दरगाह पर चादर भेजी है। इस विशेष मौके पर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मंगलवार दोपहर 3 बजे दरगाह में मुख्यमंत्री की चादर पेश की। इसके बाद, मेवाती ने बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ा।
गंगा-जमुना तहजीब की कामना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी चादर के साथ संदेश में कहा कि राजस्थान में हमेशा अमन-चैन और भाईचारे का माहौल बना रहे। उन्होंने प्रदेश में गंगा-जमुना तहजीब को बनाए रखने की कामना की। मेवाती ने कहा, “मुख्यमंत्री का संदेश साफ है कि राजस्थान के सभी समुदाय एक साथ मिलकर प्रदेश की उन्नति और विकास के लिए आगे बढ़े।” उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के इस खास अवसर पर राज्यवासियों के लिए खुशहाली की दुआ की।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की चादर पेश
इससे एक दिन पहले, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चादर भी अजमेर शरीफ दरगाह में पेश की गई। इस अवसर पर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमांड और प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान ने चादर को दरगाह पर पेश किया। खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने यह चादर पेश करने की रस्म अदा की। इसके साथ ही, मजीद कमांडो ने वसुंधरा राजे का संदेश भी पढ़कर सभी को बताया।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा चादर पेश
उर्स के मौके पर चादर पेश करने का सिलसिला यहां खत्म नहीं हुआ। इससे पहले, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर दरगाह में चढ़ाई थी। इस दौरान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी उनके साथ मौजूद थे। चादर चढ़ाने के बाद, केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी का संदेश भी पढ़कर सुनाया।
उर्स के मुख्य दिन में बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़
उर्स के मुख्य दिन छठी शरीफ के मौके पर दरगाह पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर उर्स के सभी जायरिनों को शुभकामनाएं दी और राज्य की सुख-शांति की दुआ की। उन्होंने अजमेर शरीफ की दरगाह में आस्था रखने वालों को अपना संदेश भेजा और प्रदेश के सभी समुदायों के बीच भाईचारे और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देने की बात की।