KNEWS DESK- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात जयपुर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जयपुर शहर के सभी रैन बसेरों में जरूरतमंदों को सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से रैन बसेरों की साफ-सफाई पर जोर दिया और कहा कि एंट्री रजिस्टर को ठीक से मेंटेन किया जाए, ताकि हर किसी को उचित सहायता मिल सके।
सर्दी में जरूरतमंदों के लिए सहारा
राजधानी जयपुर में 11 डिग्री सेल्सियस की सर्दी के बीच, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेएलएन रोड पर बेघर लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने कंबल वितरित किए और कहा कि रैन बसेरों में सभी सुविधाएं उचित रूप से उपलब्ध कराई गई हैं ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है और जरूरतमंदों की सहायता में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
घना कोहरा और ठंड का कहर
गुरुवार को पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में घने कोहरे की स्थिति रही, जिससे विजिबिलिटी में कमी आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य रही। इसके अलावा ग्वालियर, आगरा, अमृतसर और पठानकोट में भी कोहरे की स्थिति ने दिनचर्या को प्रभावित किया। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में कोहरे और निचले बादल छाए रहे। दिल्ली में, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह पहल राज्य सरकार की ओर से ठंड और सर्दी में बेघर और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है, और उनकी यह कोशिश जयपुर और अन्य शहरों में राहत प्रदान करने में मददगार साबित होगी।
ये भी पढ़ें- आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता रहें शामिल