KNEWS DESK… पीएम मोदी आज यानी 27 जुलाई को राजस्थान से देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में एक साथ किसान सम्मान निधि की राशि भेजेंगे.इसके पहले ही राजस्थान में सियासत होने लगी है. सीएम गहलोत ने आरोप लगाया है कि पीएम के कार्यक्रम से उनका 3 मिनट का भाषण हटा दिया गया है.
दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्वीट कर कहा कि वो पीएम का स्वागत नहीं कर पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि PMO ने कार्यक्रम से उनका 3 मिनट का संबोधन हटा दिया है. इसलिए वो ट्वीट के जरिए पीएम का स्वागत कर रहे हैं. वहीं, गहलोत के इस ट्वीट के बात PMO की ओर से भी जवाब सामने आया है.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,
आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता…— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 27, 2023
जानकारी के लिए बता दें कि PMO की तरफ से सीएम गहलोत के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा गया है कि प्रोटोकाॅल के तहत निमंत्रण भेजा गया था लेकिन गहलोत के ऑफिस ने उनके शामिल होने से इंकार कर दिया. साथ ही ये भी साफ किया गया कि गहलोत को भाषण के लिए समय भी दिया गया था. PMO की तरफ से आगे कहा गया कि पीएम जब पहले राजस्थान दौरे पर आए हैं तब भी गहलोत को हमेशा बुलाया गया है.
श्री @ashokgehlot51 जी,
प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विधिवत आमंत्रित किया गया था और आपका भाषण भी रखा गया था। लेकिन आपके ऑफिस ने बताया कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।
प्रधानमंत्री @narendramodi की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपकी गरिमामयी उपस्थिति भी… pic.twitter.com/6MxBLmwcWq
— PMO India (@PMOIndia) July 27, 2023
किसानों के खातों में डालेंगे किसान सम्मान निधि
गौरबतल हो कि पीएम मोदी अपने राजस्थान दौरे के दौरान किसानों के खाते में पैसे डालेंगे साथ ही संबोधन भी करेंगे. इसे बाद वे सीकर में 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र समर्पित करेंगे और यूरिया गोल्ड लांच करेंगे. पीएम राज्य को 6 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल और 1 केंद्रीय स्कूल की सौगात देंगे. वहीं, 7 मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी और 5 को उद्घाटन किया जाएगा.